Breaking News

Nighasan :मार्ग दुर्घटना मे वाइक सवार की मौत

HTN Live


बसंत कुमार मांझीनिघासन संवाददाता

जनपद लखीमपुर खीरी 
कोतवाली निघासन छेत्र मे रकेहटी मार्ग पर रात्रि में हुये दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी है सुबह जब गांव वाले घूमने निकले तब जानकारी हुई है मोटर साइकिल नम्बर up31as 4480सुपर स्पलेन्डर हैं युवक का नाम नीरज मौर्य निवासी मोहबतिया बेहड़ का रहने वाला है यह युवक रिलायंस पेट्रोल पम्प निघासन में काम करता था रात में अपने घर से ड्यूटी पर जा रहा था मौके पर देखने से प्रतीत होता है जैसे सडक के मोड के पास तेज रफ्तार वाइक अनियंत्रित होकर पेड के ठूंठ से टकराने के बाद वाइक सवार वाइक से नियंत्रण खो बैठा और खंती मे गिर गया रात भर वही पडा रहा सुबह लोगो ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी ।

No comments