Lakhimpur Kheri : सांसद व विधायक ने किया बाढग्रस्त छेत्र का दौरा व तात्कालिक राहत सामग्री बांटी
HTN Live
बसंत कुमार मांझी
सदर तहसील के विकासखंड नकहा के खानीपुर बाढ़ राहत केन्द्र पर लोधपुरवा, रेहरिया कलां, रेहरिया खुर्द, खानीपुर के बाढ़ पीडितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी व विधायक सदर योगेश वर्मा की उपस्थिति में 400 परिवारों बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरित किया गया। राशन किट के साथ पानी रखने के लिये 20 लीटर का जरीकेन और क्लोरीन की गोली भी वितरित की गयी। वितरण के उपरान्त सांसद व विधायक ने एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह और तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी के साथ बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। मोटर बोट से रेहरिया गाँव के अन्दर जाकर एसडीएम सदर और तहसीलदार ने बाढ पीड़ित लोगों से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं को जाना।
No comments