Nighasan : थाना सिंगाही मे पीस कमेटी की बैठक संपन्न
HTN Live
बसंत कुमार मांझी निघासन संवाददाता
आगामी त्योहारो मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद लखीमपुर खीरी के थाना सिंगाही मैं मोहर्रम, गणेश चतुर्दशी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गयी
जिसमें एसडीएम निघासन ओम प्रकाश गुप्ता थाना सिंगाही इंजार्ज प्रदीप सिंह के अतिरिक्त छेत्र के सभी धर्मो के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
इस अबसर पर एसडीएम निघासन व थाना प्रभारी ने सभी लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि सभी को शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही त्योहार मनाने होगे और जैसा साशन द्वारा निर्देशन होगा उसका पालन करना होगा और इस कोरोना महामारी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए जिस तरीके से अभी तक जो त्यौहार मनाए गए हैं घरों में रहकर ठीक उसी तरह ही मनाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है बगैर मार्क्स के और सटे हुए बैठे ऐसे उच्च अधिकारी के समक्ष बैठे हुये सोशल डिस्टेसिंग और मास्क के विना दिखाई दिये
जब कि बार बार अधिकारी एलाउंसमेंट भी करते हैं कि बगैर मार्क्स के कोई भी दिखता है उसके खिलाफ जुर्माना व कार्रवाई हो सकती है पर उन लोगो पर कोई असर पडता दिखाई नही देता है।
इस मीटिंग में सम्मानित व्यक्ति जिनके नाम इस तरह रिफाकत अली ,शौकत अली, दिनेश अग्रवाल, उत्तम सोनी, शिवकल्याण जी, अल्ताफ, मुख्तार, रिजवान, इरशाद अली आदि लोगों की उपस्थिति रही
No comments