Breaking News

National Cadet Corps : तन्मय तिवारी को 25 यूपी बटालियन का सर्वोत्तम कैडेट पुरस्कार

HTN Live


शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट के सीनियर अंडर ऑफिसर तन्मय तिवारी को 25 यूपी बटालियन का सर्वोत्तम कैडेट पुरस्कार मिलने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.के मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। कॉलेज के एनसीसी केयरटेकर डॉ. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सर्वोत्तम कैडेट का चुनाव ग्रुप स्तर पर होता है। इस बार यह चुनाव 33 यूपी बटालियन मुरादाबाद द्वारा कई चरणों की परीक्षा व साक्षात्कार द्वारा किया गया। तन्मय तिवारी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य व प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तन्मय के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना दी। 
उधर लखनऊ में पुर्व एनसीसी कैडेटों की संस्था  हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत सिंह ने बेस्ट कैडेट चुने जाने पर तन्मय तिवारी को हार्दिक शुभकामनाऐ दी है  

No comments