Breaking News

Azadari : इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मैं बहुत दुःखी हूं : अजीत सिंह

HTN Live

इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मैं अजीत सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश से बहुत ही दुःखी हूं क्योंकि जिस देश में आप आना चाहते थे  और  आपने यजिदी फ़ौज से कहा था कहो तो मैं हिन्दुस्तान चला जाऊं क्योंकि वहां मुसलमान तो नहीं रहते पर इंसान रहते पर आपकी याद में हर बर्ष मोहर्रम में घरों में रखे जाने वाले ताजीये पर रोक लगा कर सरकार ने बहुत ही गल्त किया है । 

इसलिए इन सबको माफ करना ये सब ना समझ है । और सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि तुरन्त ताजीया रखने के लिए आदेश दे और अपने पाप को धोले नहीं तो आपको शिया समुदाय ही नहीं बल्कि हिन्दू समाज का एक ऐसा  भी वर्ग है जो इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में अपने घरों में ताजीया रखता है वो कभी  माफ नहीं करेगा ।


No comments