Azadari : इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मैं बहुत दुःखी हूं : अजीत सिंह
इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मैं अजीत सिंह लखनऊ उत्तर प्रदेश से बहुत ही दुःखी हूं क्योंकि जिस देश में आप आना चाहते थे और आपने यजिदी फ़ौज से कहा था कहो तो मैं हिन्दुस्तान चला जाऊं क्योंकि वहां मुसलमान तो नहीं रहते पर इंसान रहते पर आपकी याद में हर बर्ष मोहर्रम में घरों में रखे जाने वाले ताजीये पर रोक लगा कर सरकार ने बहुत ही गल्त किया है ।
इसलिए इन सबको माफ करना ये सब ना समझ है । और सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि तुरन्त ताजीया रखने के लिए आदेश दे और अपने पाप को धोले नहीं तो आपको शिया समुदाय ही नहीं बल्कि हिन्दू समाज का एक ऐसा भी वर्ग है जो इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में अपने घरों में ताजीया रखता है वो कभी माफ नहीं करेगा ।
No comments