Kheri : खीरी चौकी प्रभारी कौशल किशोर की अगुवाई मे चला एन्टी रोमियो अभियान
HTN Live
एन्टी रोमियो प्रभारी कौशल की पैनी नजर ने उड़ाई शोहदो की नीदे
*लखीमपुर खीरी* -खीरी टाउन सरकार की महिलाओ व छात्राओ की सुरक्षा की मंशा को परवान देते हुए आज कस्बा खीरी मे एक सघन एन्टी रोमियो अभियान चलाया गया । टीम मे चौकी प्रभारी कौशल किशोर, पुरुष कांस्टेबल राजकुमार यादव, महिला कांस्टेबल प्रियंका ज्योति सिंह, महिला कांस्टेबल रचना यादव महिला कांस्टेबल वर्षा यादव समूचे कस्बे की गली कूचो मे भ्रमण कर नागरिको को सुरक्षा का एहसास दिलाया तथा टोली बनाकर घूम रहे तथा नुककडो पर बैठे नवयुवको को न केवल समझाया बल्कि अनावश्यक घूमने व जमावड़ा न लगाने भी हिदायत दी ।सडको पर तेज गति से वाहन चलाने तथा तेज धवनि वाले हार्न वाले वाहन चालको को भी रोक रोक कर कडी चेतावनी दी ।अभियान के दौरान नागरिको से व महिलाओ से बात चीत भी की ।एन्टी रोमियो अभियान के रूप मे पुलिस के जनता के प्रति मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध ने संभ्रांत लोगो के चेहरो पर खुशी जगाई है पुलिस का जनता के प्रति यह मैत्रीपूर्ण रवैया सुरक्षा और न्याय के प्रति आशावादी कदम माना जा रहा है । बहरहाल खीरी चौकी प्रभारी की पैनी नजर की समूचे शहर मे सराहना हो रही है ।
No comments