पुराने लखनऊ के चप्पे चप्पे पर लखनऊ पुलिस की पैनी नजर
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में मोहर्रम एवं लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए पुराने लखनऊ के थाना चौक की चौकी पाटा नाला के चौकी इंचार्ज अरिवंद कुमार यादव सड़क पर पूरी तरह मय फोर्स के दिखे मुस्तैद।
♦️चौकी प्रभारी पाटा नाला अरविंद कुमार ने मय फोर्स के साथ चलाया चेकिंग अभियान।।
रोड पर निकलने वाले अनावश्यक कार्य से लोगो को रोक रोक कर पूछताछ करने के साथ साथ चलाया चेकिंग अभियान और बेवजह लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगाने के साथ साथ प्रत्येक आने जाने वालों को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है , जो लोग पूछताछ में ग़लत पाए जाए रहें हैं , ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही भी की जा रही।
Post Comment
No comments