लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में डवल मर्डर से फैली सनसनी
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली में मुख्यमंत्री आवास के पास रेलवे में आईआरटीएस अधिकारी राजीव दत्त बाजपेई की पत्नी व बेटे की शनिवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव सरकारी बंगले के पिछले कमरे में बेड पर पड़े मिले। हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर की सूचना से महकमे में हड़कम्प मच गया। आननफानन में पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
♦️इस बीच डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस ने लूटपाट की बात से इनकार किया है। नौकरों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस खोजी कुत्तों को लेकर सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
No comments