Breaking News

आरटीओ ऑफिस में दलालों की दलाली का बोलबाला चरम सीमा पर


                HTNLivenews✍️.Com

                ( उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर )

             ( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )


 ♦️ शाहजहांपुर :- 


 ♦️आरटीओ ऑफिस में दलालों की दलाली का बोलबाला चरम सीमा पर !

♦️अखंड संकल्प युवा समिति ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन !

                     

♦️अखंड संकल्प युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव मिश्रा ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शाहजहांपुर आरटीओ ऑफिस में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है!

♦️इसके साथ ही आरटीओ ऑफिस में दलालों का बोलबाला है, दिये पत्र में बताया कि सरकारी कार्यालय में अधिकारियों से सांठगांठ करके प्राइवेट तौर पर लड़कों को रख लिया गया है!

♦️अतः उन लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नाम पर अवैध तरीके से जमकर धन उगाही कराई जा रही है!

 ♦️ साथ इसके संविदा पर कार्यरत कुछ लोग आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं!

♦️और आने जाने वाले लोगों के साथ गलत तरीके से पेश आते हैं!

 ♦️उनका केवल एक ही सिद्धांत है, कि रुपए दे जाओ और लाइसेंस बन जाएगा!

♦️तथा बही परिवहन अधिकारी अपने आप को एक बड़े नेता का करीबी बता कर लोगों पर रौब झाड़ते हैं!

♦️डी०एल०बनवाने के नाम पर अवैध तरीके से धन उगाही करायी जाती है । इस पूरे मामले में दोषियों पर कार्रवाई कराने की मांग की है!

♦️ ज्ञापन देने के दौरान अरविंद अवस्थी अभिषेक यादव आदित्य मौर्य राज सिंह सुदेश सिंह जल कपूर नितिन सारस्वत आदि लोग मौजूद रहे !

No comments