कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर विभूति खण्ड थाना ने चलाया चेकिंग अभियान
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर विभूति खण्ड थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार चौराहो पर मुस्तैद रह कर चला रही चेकिंग अभियान !
♦️ चेकिंग अभियान के साथ-साथ कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों को माईक लेकर जागरूक नजर आ रहे है !
♦️मंत्री आवास व वेल मॉल पर पुलिस लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर रहने को लेकर लगातार कर रही अपील !
♦️ एस पी स्वतंत्र सिंह के नेतृव में इंस्पेक्टर संजय शुक्ला पुलिस टीम के साथ मंत्री आवास चौराहा व वेब मॉल पर कर रहे चेकिंग अभियान !
♦️ अभियान बिना मास्क लगाए चार/दो पहिया सवार व पैदल चल रहे लोगो से वसूल रहे जुर्माना !
♦️ इंस्पेक्टर जय शुक्ला ssi विभूति खण्ड पुलिस टीम के साथ बिना हेलमेट व दो पहिया पर तीन सवारी बैठे लोगों को जागरूक किया !
No comments