Shahjahanpur : ना खंजर उठेंगे न शमशीर इनसे, यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं : सुरेश खन्ना
HTN Live
हिन्दु अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहांपुर। जेईई एवं नीट परीक्षा को लेकर मचे घमासान पर योगी सरकार के संसदीय, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने विरोधियों पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए उन्होंने कहा ना खंजर उठेंगे न शमशीर इनसे यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं। विपक्षियों को इस अंदाज में जवाब देते हुए उन्होंने कहा विपक्षियों के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना कोई काम सिर्फ आलोचना करना ही उनके पास बचा है। उत्तर प्रदेश में जेईई एवं नीट परीक्षाओं को लेकर विपक्षियों द्वारा लगातार किए जा रहे हंगामे पर उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने निशाना साधते हुए शायराना अंदाज में करारा प्रहार किया और उन्होंने कहा विपक्ष के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई कार्यक्रम सिर्फ आलोचना करना ही विपक्ष का काम रह गया है जबकि सरकार लगातार कोविड-19 महामारी से निपटने में पूरे तंत्र के साथ लगी हुई है। सरकार का काम है कि सभी की जान भी सुरक्षित रहे और जो काम जरूरी हैं वह काम भी होने चाहिए हमें उनकी भी चिंता है जिनका भविष्य दांव पर लगा है हमें उनकी जान की भी परवाह है। उन्होंने कहा हमें जान भी चाहिए और जहान भी चाहिए जिससे कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाया जा सके 2 गज की दूरी मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करवाया जा सके विपक्ष मुद्दा विहीन हो चुका है। विपक्षियों के पास ना तो कोई कार्य योजना है और ना ही कोई सही विजन उनके पास सिर्फ आलोचना करने के अलावा कोई कार्य शेष नहीं बचा है। इसलिए लगातार लोगों को बरगलाने का काम विपक्षियों द्वारा किया जा रहा है। जबकि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है और अपनी मशीनरी के साथ मिलकर कोविड-19 महामारी से लगातार उबरने का काम कर रही है।
No comments