Breaking News

Crime news : अफीम का सौदागर अफीम के साथ पुलिस के शिकंजे मे


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी 

भारत-नेपाल सीमा से सटे थाना सम्पूर्णा नगर छेत्र के सुमेर  नगर चौराहे के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से करीब 3 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद हुई है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

एसपी खीरी सत्येंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्णानगर थाना पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सुमेर नगर चौराहे से तस्करी कर ले जाई जा रही 100 ग्राम अफीम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसका पहचान सुखपाल पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम बमनगर  थाना संपूर्णानगर के रूप में हुई है। पकड़ी गई अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे  कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही युवक के पास से एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व 3000 रुपए नगद बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध थाना सम्पूर्णा नगर मे मादक द्रव्य के अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा कायम कर  विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

No comments