Breaking News

Lucknow : शिया कालेज में वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

HTN Live

लखनऊ दिनांक-06.07.2020। शिया पी0जी0 कालेज में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये निदेशक, उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार वृक्षारोपण प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एस. एस. एच. तक़वी, की सदारत में हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण के लिए 01 जुलाई से 7 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया है, इसी अभियान के तहत शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ को वन विभाग द्वारा 300 पेड़ उपलब्ध कराये गये थे।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये ग्रीन कैम्पस इनिशिऐटिव कमेटी की कन्वीनर डाॅ0 सीमा राना ने बताया कि कोविड-19 ने हमें यह एहसास करा दिया है कि वृक्षारोपण कितना जरूरी है। सरकार द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण के विशेष अभियान को शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ ने पूरी गम्भीरता के साथ लेते हुये प्रबन्ध-समिति व बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के सदस्यों की मौजूदगी में पूर्ण कराया। वृक्षारोपण के इस अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर शिया कालेज मजलिस-ए-उलेमा के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के सदस्य इंजीनियर शकील अब्बास रिज़वी, डाॅ0 अनवर रिज़वी, राजकुमार मोहम्मद आमिर नक़ी खां, श्री कमर हुसैन चन्दू, अज़हर रिज़वी, श्री आले रज़ा, श्री अमन अब्बास, श्री मोज़िज रिज़वी, कालेज के प्राचार्य डाॅ0 मोहम्मद मियाँ प्रमुख रुप से मौजूद थे।

No comments