Breaking News

Lucknow : अलीगंज पुलिस ने दबोचा कलयुगी दहेज लोभी पति

HTN Live
सचिन श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख लखनऊ
दहेज़ का लालच में पत्नी को दिन रात दहेज़ की मांग को लेकर शारीरिक वा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने वाले दहेज लोभी पति को अलीगंज पुलिस ने दबोच कर भेजा हवालात के पीछे।

पत्नी को मौत के घाट उतार कर दहेज लोभी पति पिछले कई दिन से पुलिस को चखमा देकर चल रहा था फरार।

मृतिका की माँ की लिखित सूचना पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश के लिए लगाई थी पुलिस टीम।

आशीष उर्फ सतीश कश्यप नामक दहेज लोभी पति को आज अलीगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पुरनिया क्रासिंग से दबोच कर भेजा हवालात।

अतिरिक्त CP के निदेशानुसार, डीसीपी शालिनी वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के आदेश पर एसीपी राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम ने दहेज लोभी पति को किया गिरफ्तार।

No comments