Lakhimpur Kheri: तिकोनिया कस्वे में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
HTN Live
बसंत कुमार मांझी निघासन संवाददाता
तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कॅरोना महामारी के चलते तिकुनियां पुलिस ने कस्बे में पैदल व गाड़ी से आने जाने वाले लोगो को मास्क लगाने की अपील की और जो लोग बिना मास्क के दिखाई दिए उन लोगो पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना काटा कर विना मास्क विचरण करते लोगों से रूपया एक हजार जुर्माना व वाहन चेकिंग किया गया जिससे बिना मास्क लगाए लोगो मे मचा हड़कंप एस आई हरिदास चौरसिया और एस आई कृष्ण कुमार मय फोर्स कांस्टेबल अर्जुन,पंकज निर्मल सिंह,रोहित कुमार,राजकुमार, आँसू राघव आदि मौजूद रहे
बसंत कुमार मांझी निघासन संवाददाता
तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कॅरोना महामारी के चलते तिकुनियां पुलिस ने कस्बे में पैदल व गाड़ी से आने जाने वाले लोगो को मास्क लगाने की अपील की और जो लोग बिना मास्क के दिखाई दिए उन लोगो पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना काटा कर विना मास्क विचरण करते लोगों से रूपया एक हजार जुर्माना व वाहन चेकिंग किया गया जिससे बिना मास्क लगाए लोगो मे मचा हड़कंप एस आई हरिदास चौरसिया और एस आई कृष्ण कुमार मय फोर्स कांस्टेबल अर्जुन,पंकज निर्मल सिंह,रोहित कुमार,राजकुमार, आँसू राघव आदि मौजूद रहे
No comments