लखीमपुर खीरी : अबैध असलहे के साथ तीन अभियुक्तों को जेल भेजा गया
HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर-खीरी
कोतवाली निघासन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदया के दिशा निर्देशन के अनुसार तीन वांछित अभियुक्तो को पकड़ कर जेल भेजा है जिसमें जामा तलाशी के दौरान एक अभियुक्त द्दोटे निवासी ढखेरवा नानकार के पास से 315 बोर का तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद की गयी है व दो अपराधी अतीक और अजमत अली निवासी विनौरा अन्य अपराधो में वांछित चल रहे थे पकड़ने वाली टीम में प्रा० नि० डी. के सिंह उ०नि० धर्मदास सिदार्थ व प्रेम चन्द्र गौतम हे० क० रवीन्द्र बिहारी सिंह का० रामबली यादव व विशाल गौड़ शामिल रहे इण्डिया न्यूज से योगेश दीक्षित निघासन रवीरी
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर-खीरी
कोतवाली निघासन पुलिस ने पुलिस अधीक्षक महोदया के दिशा निर्देशन के अनुसार तीन वांछित अभियुक्तो को पकड़ कर जेल भेजा है जिसमें जामा तलाशी के दौरान एक अभियुक्त द्दोटे निवासी ढखेरवा नानकार के पास से 315 बोर का तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस बरामद की गयी है व दो अपराधी अतीक और अजमत अली निवासी विनौरा अन्य अपराधो में वांछित चल रहे थे पकड़ने वाली टीम में प्रा० नि० डी. के सिंह उ०नि० धर्मदास सिदार्थ व प्रेम चन्द्र गौतम हे० क० रवीन्द्र बिहारी सिंह का० रामबली यादव व विशाल गौड़ शामिल रहे इण्डिया न्यूज से योगेश दीक्षित निघासन रवीरी
No comments