Breaking News

Lakhimpur Kheri : मास्क नहीं लगाने पर काटे चालान बसूला गया जुर्माना

HTN Live


पुलिस ने किया पैदल गस्त




आदेश शर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी

सिंगाही खीरी। एसपी पूनम के निर्देशानुसार रविवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार रॉय ने एसआई बाबू राम कल्लू सिंह ने कस्बे में पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान पुलिस की ओर से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान कांस्टेबल पुष्पेंद्र, माधव यादव, अजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, सौरभ यादव, मो0 आरिफ, अरुण यादव सहित समस्त थाने का स्टाप मौजूद रहा।

 पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग

प्रदेश में 55 घंटे के लिए किए गए लॉकडाउन में पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगा दिए थे। जरूरी सेवा से जुड़े लोगों और मरीजों को ही घर से निकलने की अनुमति थी। इस दौरान पुलिस ने वाहनों को चेक किया।

 मास्क न लगाना लोगों को पड़ा महंगा

वास्तव में कोरोना वायरस का कम्यूनिटी ट्रांस मिशन महज मास्क और सैनेटाइजिंग का ध्यान नहीं रखने के चलते ही हो रहा है

  लोग अस्सी दिनों चले लाक डाउन में भी न कोरोना को जान पाते न उसके बचाव के साधनों मास्क सैनेटाइजर बगेरह के इस्तेमाल के फायदों को

 इसी कारण जब भी थोड़ा राहत मिलती है लोग बज्जर बेबकूफो की तरह विना मास्क विना सैनेटाइजर सड़कों बाजारों में निकल कर न केवल भीड़ बढ़ाते हैं वल्कि धड़ल्ले से कोरोना को भी फैला रहे हैं

 ऐसे में मास्क चेकिंग और बड़ा जुर्माना नि: संदेह एक अच्छा कदम सावित होगा

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घर से निकलने का नियम है। पुलिस ने बिना मास्क पहने निकले लोगों को पकड़ा। जिसमें 65 लोगों के चालान किए गए। उनसे जुर्माना राशि के रूप में लगभग आठ हजार रुपये की वसूली की गई।

No comments