Breaking News

हल्की सी बारिश में ही जलमग्न हो गया कुकरा कब्रिस्तान में भी भर गया मल-मूत्र युक्त गंदा पानी जल निकास कवायद की खुली पोल

HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
तहसील गोला के ब्लाक बांकेगंज की ग्राम पंचायत कुकरा में हुयी हल्की सी बारिश ने ही कुकरा में गंदे पानी निकास की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी
रास्तो पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण के चलते कोटेदार के घर राशन लेने आने में जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा
आपको बताते चलें कि ग्राम सभा कुकरा निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद उमर जो कि पेशे से सरकारी राशन दुकान विक्रेता है कोटेदार अपने घर से सरकारी राशन की दुकान का राशन जनता में वितरित करता है उसी के घर के निकट रास्ते में विपक्षी नूर मोहम्मद पुत्र वाहिद अली, गुलाब अहमद, रसूल अहमद ,लालू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी कुकुरा द्वारा सरकारी राशन की दुकान के सामने की रास्ते पर अपने घर का गंदा पानी निकालता है जब कि वह रास्ता लगभग 12 फीट चौडा है परंतु विपक्षियों द्वारा उस रास्ता को अपने अवैध कब्जे में ले रखा और वहा से राशन लेने आने वाली जनता जब अवैध कब्जे की जमीन से निकलती है तो विपक्षी उसी गंदे पानी से जनता को निकलने के लिये प्रेरित करते है  जब कोई व्यक्ति अवैध कब्जा की गयी जमीन से निकल जाता है तो दबंग लड़ने पर उतारू हो जाते हैं   घटना की जानकारी कोटेदार मोहम्मद अहमद द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से चौकी प्रभारी कुकरा को अवगत कराया जा चुका है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही नहीं की गयी इससे जनता को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहाहै
वहीं कस्बे में कमी जगह जल भराव के चलते स्वच्छ जलापूर्ति हेतु लगाये गये इंडिया मार्का हैंडपंप भी गंदे मल-मूत्र युक्त  पानी के बीच में खड़े बीमारियों के ब्रांड विस्तारक वने साफ देखें जासकते हैं
यहां तक कि कस्बे के कब्रिस्तान में भी कस्बे का गंदा पानी भरने के चलते वहां पर अंतिम संस्कार करने में भी समस्या से जूझ रहे हैं कुकरा वासी
ग्रामीणों की मानें तो यहां पर इस वर्ष ग्राम प्रधान द्वारा  कागजों पर तो  काफी काम किया गया है पर जनता की परेशानियां ज्योंकी त्यो ही वनी हुयी है

No comments