गोंडा में कारोबारी के बच्चे का हुआ अपहरण
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश : गोंडा )
( ब्यूरो चीफ यूपी क्राइम : सचिन श्रीवास्तव )
🔴 गोंडा :
🔴 कानपुर के बाद अब गोंडा में अपहरण की वारदात की सुचना।
🔴 खबर आ रही है कि गोंडा से अपहरण की सनसनीखेज वारदात !
🔴 राजेश बीडी के मालिक के पौत्र का अपहरण । 6 साल के बच्चे को उठा ले गए 3 बदमाश। लग्जरी कार से बदमाशों ने अपहरण किया। परिवार को फोन कर 4 करोड़ फिरौती मांगी । मास्क एवम् सैनिटाइजर बेचने के बहाने घर आए कर्णालगंज क्षेत्र में अपहरण कांड से सनसनी।
🔴 बही इस मामले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार अगर उत्तर प्रदेश के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती है। तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
No comments