आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- सिंगरौली )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 सिंगरौली :-
🔴 आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत दो गंभीर रूप से घायल !
🔴 माड़ा के धनहरा क्षेत्र के धनहरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और दो देहाती गंभीर रूप से घायल है।
🔴 यह व्यक्ति जब हो रही थी तब अपने खेत में मेड़ बांधने गए थे तब तक अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दो युवकों की मौत हो गई। मरने वाले युवक रिश्ते में चाचा भतीजा थे। दिन का नाम अमरकंटक जैसवाल उम्र 55 वर्ष, संत कुमार जैसवाल उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है।
🔴 और जो व्यक्ति बिजली की चपेट में आकर घायल हुए हैं उन्हें जिला चिकित्सालय बैठन ले जाया गया उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन से निवेदन है कि बिजली की चपेट में आए व्यक्तियों की जो मौत हो गई है उन्हें प्रशासन के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाए ताकि मृतक के परिवार को अपने जीवन यापन करने में सुविधा प्रदान हो या दोनों व्यक्ति अपने घर के मुखिया बताए जाते हैं।
No comments