ईद एवं रक्षाबंधन को लेकर गुडंबा थाने ने की पीस मीटिंग
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 लखनऊ :-
🔴 लखनऊ थाना गुडंबा बकरा ईद रक्षाबंधन के मद्देनजर थाना गुडंबा के अंतर्गत टेढ़ी पुलिया एमडी पैलेस में एक पीस मीटिंग का आयोजन एसीपी गाजीपुर इंस्पेक्टर गुडंबा रितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें सभी धर्म के धर्मगुरु और सम्मानित लोगों को आमंत्रित किया गया था ।
🔴जिसमे साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई शरारती तत्वों से होशियार रहने की भी अपील की गई करोना वायरस के संक्रमण को लेकर के सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी अपील की गई किसी भी तरह का सामूहिक कार्यक्रम ना करने की भी अपील की गई !
Post Comment
No comments