लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हुई राजधानी में सक्रिय
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश : लखनऊ )
( संवाददाता : पवन पांडेय )
🔴 लखनऊ :
🔴लखनऊ कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के निर्देशन में कमिश्नरेट पुलिस हुई राजधानी में सक्रिय !
🔴 डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी सिंह व एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी सोनम कुमार के नेतृत्व में उत्तरी क्षेत्र की पुलिस सड़को पर उतर कर रही है चेकिंग !
🔴 क्षेत्र में लगातार सक्रिय है इंस्पेक्टर विकास नगर ऋषिदेव सिंह !
🔴 प्रभारी निरीक्षक ऋषि देव सिंह के नेतृत्व में लेखराज चौकी प्रभारी हरेन्द्र प्रताप सिंह व महिला उप निरीक्षक रश्मी सिंह और महिला सिपाही कुमारी अंशु व सिपाही कुलदीप कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान !
🔴 बिना मास्क हेलमेट व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाया अभियान !
🔴 उ0 नि0 निरीक्षक हरेन्द्र प्रताप सिंह ने गरीब और जरूरत मंदो को बाटा मास्क !
No comments