रामभक्तों ने देवभूमि के मंदिरों से अयोध्या भेजी पवित्र मिट्टी, और गंगाजल
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तराखंड :- नंदप्रयाग )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ उत्तराखंड :-
♦️राम मंदिर के भूमिपूजन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, हलचल बढ़ती जा रही है। देशभर मे मंदिर निर्माण में सहयोग देने की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। भूमि पूजन के लिए पवित्र नदियों का जल और तीर्थ स्थलों की पवित्र मिट्टी लाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
♦️ आज श्री रामजन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों की मिट्टी एवं पांच प्रयागों के जल एवं मिट्टी संग्रह कर विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर पंचायत नंदप्रयाग में कलश का स्वागत किया गया !
♦️ इस अवसर पर नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव , विश्व हिंदू परिषद के जिला सह संयोजक पवन राठौड़ , देवी देवली ,अतुल शाह मैथानी , डॉक्टर सौरभ वैष्णव , मंडल अध्यक्ष कुंवर कंडारी , बूथ अध्यक्ष राजेश्वरी सती , मंडल अध्यक्ष सुषमा पुरोहित ,मीडिया प्रभारी विश्वजीत रौतेला तारा रौतेला आदि लोग मौजूद रहे। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे।
No comments