नेपाल के पहाड़ों पर लगातार बारिश से नेपाली पहाड़ी नदी नाले उफान पर
सीमा पर बहने वाली नेपाली नदियों में जलस्तर बढने से सीमावर्ती गांवों में बाढ़ जैसे हालात
तिकोनियां क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रन नगर में सिख युवक मुहाना के पानी में बह गया
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटी जनपद लखीमपुर-खीरी के निघासन तहसील अंतर्गत कोतवाली तिकोनिया क्षेत्र के बार्डर से सटे गांवों में नेपाली पानी चढ़ने से बाढ जैसे हालात
तिकोनियां में रेल लांइन पर चढा मुहाना का पानी कस्बे मे भरने लगा है राजस्व के अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम ने तिकोनिया मे डेरा डाला
पडोसी राष्ट्र नेपाल के सीमा से सटे इलाको मे
कर्णाली नदी ,मुहाना ,कांद्रा पहाड़ी नदियां का जल स्तर बढ़ा सीमा से सटे नेपाली कस्बों
टीकापुर ,भजनी,चूहा,पहलवान पुर ,में बाढ़ जैसे हालात
भजनी के बार्डर नंबर 8 निवासी रमेश चौधरी का नावालिग बालक सहित तीन नेपाली थारू युवक लापता
भजनी बार्ड नंबर सात मे बाढ राहत मे लगा सैन्य वाहन तेज वहाब मे पलटा
नेपाल से सटे अंतर्राष्ट्रीय बार्डर के भारतीय क्षेत्र खक्रऔला एसएसबी कैंप में मुहाना नदी का पानी घुसने की खबर
बार्डर से सटे नेपाली इलाको मे लगातार 15 घंटो से हो रही बारिश से बार्डर में बह रही मुहाना नदी उफान पर जिससे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में गंगानगर, रननगर, दारा बोझी, इंद्र नगर, सूरत नगर , जसनगर, नया पिंड,आदि गांवों में भरा पानी जिससे ग्रामिणो में भय का माहौल तथा तिकुनियां क्षेत्र के कई मार्ग भी हुए बंद काफी घरों व झालो में बाढ़ का पानी घुसने से हड़कंप
रन नगर मे शाम के समय एक 18 वर्षीय सिख युवक मुहाना की बाढ मे फंस कर लापता
तिकोनियां आने जाने के रास्तों में रोड के ऊपर से पानी की धार चलने से संपर्क मार्ग कटजाने की आशंका
एतिहासिक गुरुद्वारा कौड़ियाला साहिब के पीछे पानी भरा जब कि इसी वर्ष कौड़ियाला घाट पर वनाया गया था बंधा
कौड़ियाला घाट के पास के गांवो में भी तेजी से जल स्तर बढ़ने से जन जीवन अस्त-व्यस्त लोग अपने पालतू मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे ग्रामीण
तिकोनिया मे बाढ का पानी रेल लाइन पार कर तिकोनियां कस्बे मे तेजी से भरने से तिकोनियां कस्बे मे दहशत का माहौल
No comments