सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करते एसआई अनिल वर्मा
HTNLivenews✍️.com
( उत्तर प्रदेश = लखनऊ )
( संवाददाता = पवन पांडेय )
🔺 लखनऊ
🔺एसआई अनिल वर्मा की ड्यूटी के दौरान ऐसी फूर्ती क़ाबिले तारीफ है !
🔺इसे कहते है सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से ड्यूटी करना !
🔺टेढ़ी पुलिया चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट पे तैनात थाना विकासनगर के एसआई अनिल वर्मा पूरी फूर्ती से चुस्त और दुरुस्त नजर आए !
🔺एक व्यक्ति घर की अलमारी का लॉकर ले जाते हुए दिखा जिसको चेक करने पर उसमें काफी नगदी मिली पूछताछ करने पर पता चला उसकी चाभी खो जाने पर नई चाभी बनवाने आया था !
🔺उस के बाद एसआई अनिल वर्मा ने उस व्यक्ति के घरवालों को बुलाके पूरे मामले की जांच पड़ताल कर तब जाने दिया !
No comments