Breaking News

Shia College : शिया कालेज में आनलाइन माध्यम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस

HTN Live

                             

महाविद्यालय के बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष प्रो0 अजीज हैदर ने लांच किया यू-ट्यूब चैनल

आपने अपने घरों के आस पास वृक्षारोपणकरते एनसीसी कैडेट
लखनऊ। शिया पी. जी. कालेज, लखनऊ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर ‘‘जूम’’ और फेसबुक लाइव के आनलाइन माध्यम से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिया पी0 जी0 कालेज की ग्रीन कैम्पस इनीसिएटिव कमेटी द्वारा अपना यू-ट्यूब चैनल लांच किया गया। इस यू-ट्यूब चैनल की सफलता के लिए समाज के विभिन्न हिस्सों जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया, फिल्मी अदाकार, संगीतकार, निर्देशक, डाॅक्टर और शिक्षाविद्ों ने अपनी शुभकामनाएं वीडियो मैसेज के द्वारा प्रस्तुत कीं।

आज के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मजलिस-ए-उलेमा, शिया कालेज के सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कोरोना ने हमको दोबारा सिखाया है कि हमको प्रकृति का ध्यान देना है। यही हमारा सच्चा निवेश है। कालेज के प्रबन्धक सै0 अब्बास मुर्तजा शम्सी ने आॅनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए काम करने की शपथ दिलाई और अपना संकल्प दोहराया कि शिया कालेज पर्यावरण के लिए निरन्तर कार्य करता रहेगा। कालेज के यू-ट्यूब चैनल का उद्घाटन  प्रो  हैदन के किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जो संदेश प्रकृति हमें दे रही है, हमें उनको समझना चाहिए और नेचर को बचाए रखने के लिए काम करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि शिया कालेज का यह ग्रीन कमेटी द्वारा शुरू किया गया यू-ट्यूब चैनल जनता के बीच में पर्यावरण के लिए जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण कार्य करेगा।

कार्यक्रम में मिडिल ईस्ट युनिवर्सिटी, ओमान के विशेषज्ञ डाॅ0 जीतेन्द्र पाण्डेय नें Green Computing - The Race to Build a Green Internet Topic पर अपनी बात रखकर इण्टरनेट पर पर्यावरण का संरक्षण किस प्रकार जरूरी है उसको विभिन्न तथ्यों के आधार पर समझाया। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ0 मिर्जा मोहम्मद एजाज अब्बास द्वारा तिलावते कुरान से हुई। शिया कालेज ग्रीन कैम्पस इनीसिएटिव कमेटी की संयोजक डाॅ0 सीमा राना नें पिछले एक साल में किये गये कार्यों और आगे की योजनाओं पर बात रखी। उन्होनें बताया कि शिया कालेज कार्बन विसर्जन को बचाने के लिए छात्रों और शिक्षकों के मध्य वाहन पर शेयरिंग की शुरूआत करेगा, जिसके लिए एक विशेष ‘एप’ भी तैयार किया गया है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिया पी0 जी0 कालेज द्वारा एक आॅनलाइन क्विज का आयोजन भी किया गया था। जिनके परिणामों की घोषणा डायरेक्टर सेल्फ फाइनेंस मिर्जा मोहम्मद अबु  तय्यब ने की।
कालेज के प्राचार्य प्रो0 तलअत हुसैन नकवी नें आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कालेज के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ0 सरवत तकी ने ग्रीन कमेटी की तरफ से समापन भाषण दिया।
इस समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र, कर्मचारी व समाज के विभिन्न हिस्सों के लोग शामिल थे।

No comments