Breaking News

Lakheempur Kheeri : गांव में घुसा तेंदुआ एसआई व वन रक्षक समेत चार ग्रामीणों को किया जख्मी

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
 जिले की  धौरहरा वन रेंज कतर्नियाघाट के जंगल से सटी है यह थाना सुजौली बहराइच में आती है। । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से निकल कर एक तेंदुए ने ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
पटहा गौड़ी निवासी शेखर 12 पुत्र प्रेमचंद्र अपने घर के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी भरने गया तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया । चीखें सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े जिसपर तेंदुआ खेत की ओर भागा ।जहां अचानक सामने आने पर शौच के लिए जा रहे गांव निवासी सिपाही 25 पुत्र रामआसरे पर भी हमला कर जख्मी कर दिया । ग्रामीणों ने तेंदुए को  खदेड़ा जिसपर तेंदुआ ग्रामीणों की ओर दौड़ पड़ा और गांव निवासी भिखारी 18 पुत्र गारगी व छोटेलाल 20 पुत्र माधव पर हमला करते हुए गांव में ही सड़क के किनारे तालाब की झाड़ियों में छिप गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे वन रक्षक बृजेश शुक्ला  व एसआई राजकुमार रावत पर भी तेंदुए ने हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया । मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनिल शाह , वन दरोगा अशफाक खान , डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन , फील्ड आहायक मंसूर अली , कोतवाली मुर्तिहा प्रभारी अशोक कुमार ,थाना मोतीपुर की टीम मौके पर पहुची । घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया ।
वन कर्मियों ने हमलावर तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में पिंजड़ा लगाया  ।
 इस बीच गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा । ग्रामीणों की भारी भीड़ तेंदुए को देखने के लिए जमा

No comments