Breaking News

आशा स्कूल लखनऊ ने विशेष ओलंपिक में वर्चुअल यूनिफाइड स्किपिंग प्रतियोगिता (VUSC) में पदक हासिल किया

HTN Live

आशा स्कूल लखनऊ ने विशेष ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश-2020 वर्चुअल यूनिफाइड स्किपिंग प्रतियोगिता (VUSC) में पदक हासिल किया ।


 विशेष ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश-2020 वर्चुअल यूनिफाइड स्किपिंग प्रतियोगिता में आशा स्कूल लखनऊ के 03 छात्रों ने भाग लिया और  पदक जीते । पदक जीतने वालों में  मास्टर हेमंत सिंह और उनकी बहन सुश्री नेहा सिंह ने  रजत पदक तथा  मास्टर देव तोमर और उनकी बहन पूजा तोमर ने भी  रजत पदक जीता जबकि  सुश्री इंदु पाल और उनकी बहन सिंधु पाल ने प्रतियोगिता में  चौथा स्थान प्राप्त किया ।
 प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिष्ठा बसु और कोच सुश्री नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि   ई-प्लेटफॉर्म का उपयोग करके कोविड-19 के मद्देनजर  लॉकडाउन अवधि में यह प्रतियोगिता  आयोजित  किया गया था, जो प्रतियोगिताओं के लिए एक नया  मंच था  और स्कूल के छात्रों के लिए  अनुकूल अनुभव।
आशा स्कूलों को विशेष बच्चों के लिए एक 'लर्निंग मंदिर' के रूप में स्थापित किया गया है। इन स्कूलों का उद्देश्य विशेष रूप से विकलांग बच्चों को सशक्त बनाना है ताकि वे समाज के उत्पादक सदस्य बन सकें और उन्हें गरिमा के साथ जीने में सक्षम बना सकें।
आशा स्कूल लखनऊ एक स्मार्ट स्कूल है जिसमें प्रत्येक कक्षा में एक स्मार्ट इंटरैक्टिव बोर्ड सेंट्रल अनाउंसमेंट सिस्टम, सीसीटीवी, जकूज़ी के साथ ऑल वेदर हाइड्रोथैरेपी पूल और स्कूल बैरियर फ्री है।


No comments