Breaking News

वर्तमान व पुर्व एनसीसी कैडेटों ने हनुमान सेतु मंदिर पर सेनेटाइजर व मास्क बंटे

HTN Live

हनुमान सेतु मंदिर पर सेनिटाइजर व मास्क बंटे हुए वालिंटियर 

आज सुबह 10 बजे से 3/63 बटालियन एनसीसी के  शिया कालेज के वर्तमान एवं पूर्व एनसीसी कैडेटों व हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में  हनुमान सेतु मंदिर पर सेनेटाइजर व मास्क बांटा गया तथा लोगों से अपील भी किया गया कि जब भी किसी काम से बाहर निकल तो माक्स को जरूर प्रयोग करें तथा सेनेटाइजर से हाथ को बार बार साफ करें और सामाजिक दूरी बनाऐ रखें  तभी करोना वायरस को दूर भगाया जा सकता है क्योंकि इस वायरस की कोई दवा नहीं बनीं है सिर्फ और सिर्फ जानकारी और सामाजिक दूरी एवं माक्स तथा सेनेटाइजर का प्रयोग ही बचाव है तथा आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें जो की आपको सचेत करता रहेगा कि करोना वायरस आपके आसपास या आप उससे ग्रसीत तो नहीं है इस मौके पर  हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के संस्थापक अजीत सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष दुर्गेश विश्वकर्मा , लखनऊ जिला महिला प्रकोष्ठ सचिव दिप्ती शुक्ला, जिला प्रभारी अंशु कश्यप, शिया कालेज एनसीसी के सीनियर अणडर, आफीसर अनुमूदीत मिश्रा, सीनियर कैडेट कुलदीप शुक्ला, कैडेट संदीप सिंह,हरिश, तथा आदि लोगों उपस्थित रहे ।

No comments