Breaking News

लखीमपुर खीरी:चंदन चौकी कोतवाली में तैनात कोतवाल सियाराम बने डिप्टी एसपी

HTN Live
            आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी


भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोतवाली चंदनचौकी के इंस्पेक्टर सिया राम को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, व कडी मेहनत का फल आखिर मिल ही गया आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्छिका पूनम व एएसपी शैलेंद्र् लाल द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुये उनके कंधो पर सितारे लगा कर डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती की रस्म को पूरा किया गया

बीते माह हुई थी इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर प्रमोशन की घोषणा

अगली तैनाती तक  लखीमपुर खीरी एसपी कार्यालय में संबद्ध रहेंगे डिप्टी एसपी सियाराम

पलिया तहसील क्षेत्र के चंदन चौकी कोतवाली में पोस्टिंग के बाद से ही मॉरल पुलिसिंग के साथ कोतवाली क्षेत्र में अपराध को कम करने व लोगों के बीच पुलिस की अच्छी छवि बनाने के लिए जाने जाते हैं डिप्टी एसपी सियाराम

चंदन चौकी कोतवाल के पद पर कार्यरत रहते हुए अंतरराष्ट्रीय नकली नोट की छपाई में लगे गिरोह को पकड़ कर दिखाया था बड़ा कारनामा

 इससे पूर्व 2009 मे जनपद सोनभद्र में थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए बड़ी बहादुरी से कांच जंगल में कांबिंग के दौरान 6 प्रांतों के दुर्दांत एवं खूंखार नक्सली कमलेश चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया था

 6 प्रांतों का एरिया कमांडर बिहार के नक्सली कमलेश चौधरी पर लाखो का  इनाम सरकार द्वारा घोषित था

 मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से फायरिंग में सियाराम को लगी थी पेट व सीने में गोली बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बची थी जान

मुठभेड़ में गंभीर घायल हुए थे सियाराम

 जिसके बाद अप्रैल 2010 में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देते हुये इंस्पेक्टर वनाया गया था

चंदन चौकी कोतवाली मे तैनाती के दौरान थारू जनजातीय बहुल इस सीमावर्ती इलाके मे उनकी छवि एक मसीहा की तरह वन गयी थी वहीं बार्डर पार से आकर छेत्र मे अपराध कर भाग जाने वाले नेपाली अपराधी व तस्कर तथा वन अपपाधियों मे उनका खौफ कुछ इस तरह व्याप्त हो गया था कि नेपाली अपराधी चंदन चौकी छेत्र मे आना तो दूर बार्डर पार करने से भी परहेज करने लगे हैं

No comments