Breaking News

बेबीनार के साथ 3/ 63 बटालियन एनसीसी शिया कालेज के एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण किया

                                HTN Live

आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 3/63 बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने वृक्षारोपण किया

शिया महाविद्यालय, लखनऊ के एनसीसी कैडेट व शिक्षक गणों ने मिलकर एक वेबीनार का आयोजन किया जिसमें लेफ्टिनेंट डॉ आगा़ परवेज़ मसीह ने  कैडेट्स को पर्यावरण का महत्व बताया व हमारे जीवन में पेड़ों पर योगदान के बारे में बताया ।


 डॉ शुजात हुसैन ने कैडेट्स को सादा, सरल और  आदर्शों  वाला जीवन जीने की ओर प्रोत्साहित किया।  डॉ शबीह रजा़, संयोजक बी कॉम (गर्ल्स) शिया विद्यालय ने कैट्स को बताया कि प्रकृति के करीब,  प्रकृति के साथ जीने से ही हम रोगमुक्त हो सकते हैं।
 इसके अतिरिक्त डॉ अबू तैयब, निदेशक स्वः पोषित पाठ्यक्रम, शिया महाविद्यालय, लखनऊ ने कैडेटो से आह्वान किया कि हम सब मिलकर अपने लखनऊ को प्रदूषण मुक्त हरा लखनऊ बनाएं । इस नारे को जीवन में उतारें और लखनऊ को हरा भरा करके दिखाएं ।

 श्री अजीत सिंह ने प्रदूषण रहित वातावरण के महत्त्व व स्वछव गोमती नदी की ओर कैंडिस का ध्यान आकर्षित किया । कार्यक्रम के अंत में लेफ्टिनेंट डॉ आगा परवेज़ मसीह ने कैडेट्स से अपने घर के आस-पास पेड़ लगाने को कहा और सभी कैडेट्स के साथ यह संकल्प भी लिया कि हम पूरे साल भर इन पेड़ों के प्रहरी बनकर रहेंगे ताकि यह पेड़ हमारे शहर को हरा-भरा कर दे । इसके अतिरिक्त श्री अजीत सिंह ने सभी वक्ताओं और कैडिटस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments