Lakhimpur Kheri : जेसीबी से तालाब मे खनन कर रहे लोगो का लेखपाल पर हमला भाग कर बचाई जान रिपोर्ट दर्ज
HTN Live
दिनेश गौतम /आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
अबैध खनन मे लगे लोगो के हौसले कितने बुलंद है यह इसी से देखने को मिलता है खुलेआम तालाब मे जेसीबी लगा कर खनन कर रहे लोगो ने बीती शाम लगभग पांच बजे तालाब पर पहुंचे लेखपाल पर अबैध हथियारो के साथ हमला कर दिया
लेखपाल ने मोटर सायकल छोड भाग कर बचाई जान
नीमगांव थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के कुछ महिलाओं और व्यक्तियों द्वारा लेखपाल रामकिशोर पर हमला कर दिया लेखपाल रामकिशोर ने अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर धीरे धीरे संजीव कुमार के भट्टे पर भाग पड़े नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता पीड़ित लेखपाल रामकिशोर द्वारा थाना कोतवाली नीमगांव में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया जिसकी धारा 352,332,504,506 के तहत मुलजिम को पुलिस तलाश करने में जुटी
दिनेश गौतम /आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
अबैध खनन मे लगे लोगो के हौसले कितने बुलंद है यह इसी से देखने को मिलता है खुलेआम तालाब मे जेसीबी लगा कर खनन कर रहे लोगो ने बीती शाम लगभग पांच बजे तालाब पर पहुंचे लेखपाल पर अबैध हथियारो के साथ हमला कर दिया
लेखपाल ने मोटर सायकल छोड भाग कर बचाई जान
नीमगांव थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव के कुछ महिलाओं और व्यक्तियों द्वारा लेखपाल रामकिशोर पर हमला कर दिया लेखपाल रामकिशोर ने अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर धीरे धीरे संजीव कुमार के भट्टे पर भाग पड़े नहीं तो पता नहीं क्या हो जाता पीड़ित लेखपाल रामकिशोर द्वारा थाना कोतवाली नीमगांव में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया जिसकी धारा 352,332,504,506 के तहत मुलजिम को पुलिस तलाश करने में जुटी
No comments