Breaking News

Lakhimpur Kheri Police : अज्ञात कारणो से लगी आग से तीन लाख के भूसे सहित एक घर जल कर राख

HTN Live

 आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

निरंतर बढते पारे और भीषण गर्मी के चलते जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया अंतर्गत ग्राम रायपुर मे गुलफाम सिंह यादव का मकान व विनोद यादव के परिवार वालो द्वारा अपने पालतू गाय भैंसो को खिलाने के लिये रखा गया सात बडे बडे भूसे के गोदामो जिनको लोग स्थानीय भाषा मे गूंगा बोलते है मे सहेज कर क़र रखा गया लगभग तीन लाख रुपये कीमत का लगभग ढाई सौ ट्राली भूसा जल कर नष्ट होगया  सूचना मिलने पर तत्काल चौकी रेहरिया की टीम मौके पर पहुंची तथा साथ ही साथ फायर ब्रिगेड से संपर्क कर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया हेड कांस्टेबल श्री महेश चंद्र वर्मा व कांस्टेबल श्री गौरव कुमार ने बहुत साहस का परिचय दिया और आग बुझाने में काफी मदद की, कोई जनहानि नहीं हुई है पीड़ितों को राशन किट  उप जिलाधिकारी मोहम्मदी   द्वारा  मुहैया करा दी गयी  शेष सहायता के लिए कार्यवाही की जा रही है

1 comment: