Crime Lakhimpur : दो दिन पूर्व लापता चार भैंसे पच्चापुर मे मिली ईद के कारण सख्ती के चलते दूर नही ले जा सके पशुचोर
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो प्रमुख
दो दिन पूर्व लापता चार भैंसे पच्चापुर मे मिली ईद के कारण सख्ती के चलते दूर नही ले जा सके पशुचोर
दो दिन पूर्व लापता चार भैंसे पच्चापुर मे मिली ईद के कारण सख्ती के चलते दूर नही ले जा सके पशुचोर खीरी
कोतवाली गोला गोकरन नाथ अंतर्गत रेलवे स्टेशन पार ग्राम भवानीपुर मे तालाब के पास दो दिन पूर्व अपनी चार भैंसे चरा रहा रामप्रसाद दोपहर मे पानी पीने अपने घर गया था महज बीस मिनट के बाद जब वह आया तो चारो भैंसें वहां से गायब मिली कुछ देर इधर उधर ढूंढकर जब रामप्रसाद वापस गांव मे आया और भैंसो के गायब होने की बात ग्रामीणो को बताई तो लगभग पूरे गांव के लोग भैंसें ढूढने निकलपडे जंगल का कोना कोना छानमारा पर भैंसो का कोई सुराग नहीं मिला
आज सुबह भवानीगंज से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम पच्चापुर मे एक बढई के यहां चार भैसे जो थोडा आड मे बांधी गयी थी देख कर ग्रामीणो ने भैंसो के वाबत पूंछतांछ की तब वन विभाग के वाचर ब्रम्हादीन ने बताया कि यह भैंसे शामको कोई कोल्हू के पास बांध गया था जिनको वह अपने साथ ले आया है
यह खबर भैस मालिक रामप्रसाद तक पहुंचने के बाद रामप्रसाद अपने साथ रजनीश सिंह आदि को लेकर वहां पहुंचा और अपनी भैंसो को पहचान लिया थोडी वहुत जद्दो जहद के बाद ब्रम्हादीन ने ग्यारह सौ रुपये लेकर भैंसे राम प्रसाद को लौटा दी
पर छेत्र मे यह घटना चर्चा का विषय वनी हुयी है कि आखिर इन भैंसो को यहां तक लाया कौन ?
और ब्रम्हादीन ने अनजान भैंसो को अपने भाई के घर पच्चापुर क्यो पहुंचाया ? यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ईद के कारण पुलिस चेकिंग ज्यादा होने के चलते इनको बाहर न लेजा पाने के चलते यह बच गयी वरना अब तक कट चुकी होतीं ।
दो वर्ष पूर्व इसी छेत्र मे ग्राम फूलपुर मे रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले मायाराम मौर्या की एक लाख रुपये कीमत की भैंस चोरो ने मकान मे उस समय ताला तोड कर गायब करदी थी जब सारा परिवार मकान के दूसरे हिस्से मे सो रहा था
बहुत तलाशने के बाद भी भैंस नहीं मिली थी
आदेश शर्मा जिला व्यूरो प्रमुख
दो दिन पूर्व लापता चार भैंसे पच्चापुर मे मिली ईद के कारण सख्ती के चलते दूर नही ले जा सके पशुचोर
दो दिन पूर्व लापता चार भैंसे पच्चापुर मे मिली ईद के कारण सख्ती के चलते दूर नही ले जा सके पशुचोर खीरी
कोतवाली गोला गोकरन नाथ अंतर्गत रेलवे स्टेशन पार ग्राम भवानीपुर मे तालाब के पास दो दिन पूर्व अपनी चार भैंसे चरा रहा रामप्रसाद दोपहर मे पानी पीने अपने घर गया था महज बीस मिनट के बाद जब वह आया तो चारो भैंसें वहां से गायब मिली कुछ देर इधर उधर ढूंढकर जब रामप्रसाद वापस गांव मे आया और भैंसो के गायब होने की बात ग्रामीणो को बताई तो लगभग पूरे गांव के लोग भैंसें ढूढने निकलपडे जंगल का कोना कोना छानमारा पर भैंसो का कोई सुराग नहीं मिला
आज सुबह भवानीगंज से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम पच्चापुर मे एक बढई के यहां चार भैसे जो थोडा आड मे बांधी गयी थी देख कर ग्रामीणो ने भैंसो के वाबत पूंछतांछ की तब वन विभाग के वाचर ब्रम्हादीन ने बताया कि यह भैंसे शामको कोई कोल्हू के पास बांध गया था जिनको वह अपने साथ ले आया है
यह खबर भैस मालिक रामप्रसाद तक पहुंचने के बाद रामप्रसाद अपने साथ रजनीश सिंह आदि को लेकर वहां पहुंचा और अपनी भैंसो को पहचान लिया थोडी वहुत जद्दो जहद के बाद ब्रम्हादीन ने ग्यारह सौ रुपये लेकर भैंसे राम प्रसाद को लौटा दी
पर छेत्र मे यह घटना चर्चा का विषय वनी हुयी है कि आखिर इन भैंसो को यहां तक लाया कौन ?
और ब्रम्हादीन ने अनजान भैंसो को अपने भाई के घर पच्चापुर क्यो पहुंचाया ? यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ईद के कारण पुलिस चेकिंग ज्यादा होने के चलते इनको बाहर न लेजा पाने के चलते यह बच गयी वरना अब तक कट चुकी होतीं ।
दो वर्ष पूर्व इसी छेत्र मे ग्राम फूलपुर मे रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले मायाराम मौर्या की एक लाख रुपये कीमत की भैंस चोरो ने मकान मे उस समय ताला तोड कर गायब करदी थी जब सारा परिवार मकान के दूसरे हिस्से मे सो रहा था
बहुत तलाशने के बाद भी भैंस नहीं मिली थी
No comments