Breaking News

Crime Lakhimpur : मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

HTN Live

शहनवाज अली/आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
 मोहम्मदी कोतवाली अंतर्गत गांव मूडा निजाम मे एक मानसिक विक्षिप्त बृद्ध महिला के पुत्र ने अपनी विछिप्त मां को गायब करने का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति छोटे खां जो कि कंपाइन आपरेटर वताया जा रहा है पर लगाते हुए चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था

ऐसी जानकारी मिल रही है कोतवाली क्षेत्र के गांव मुंडानिजाम निवासी जमालुद्दीन ने  चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उसकी मां बिलकिसा बानो पत्नी कढ़ेल निवासी मूडा निजाम कोतवाली लखीमपुर खीरी पडोसी जनपद शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर कला से रविवार करीब 10:00 बजे दवाई लेकर घर वापस आ रही थी परंतु  वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो जानकारी मिली कि गांव का ही एक युवक जिसका नाम छोटे खां है उन्हें बाइक से खुटार थाना क्षेत्र के गांव मानपुर से बिठाकर मूड़ा निजाम  की ओर लेकर आया था उक्त व्यक्ति से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उन्हें जंगल की तरफ छोड़ आया है मामले की चौकी पर प्रार्थना पत्र देते हुए सूचना दी गई जिसके बाद मां की तलाश करने के लिए परिजनों के साथ आरोपी को जंगल भेजा गया जहां बिल्किसा बानो तो ना मिली परंतु आरोपी फरार हो गया परिजनों  के मुताबिक बिल्किसा बानो के पास कुछ पैसे तथा उनके नाम पर कुछ जमीन भी दर्ज हैं

पीडित परिवार वालो ने मूडा निजाम के चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया  कि मुड़ा चौकी पुलिस चौकी इंचार्ज   गुमशुदा की तलाश में जानबूझ कर लापरवाही बरत रहे है।

वहां न जाने किन कारणो के चलते चौकी प्रभारी प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया उक्त संबंध में उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं है न ही कोई प्रार्थना पत्र दिया गया है

 चौकी से महज दस कदम दूरी पर रहने वाली गायब हुई महिला तकरीबन 36 घंटे से लापता थी कल ईद के बाद आज सुबह से ही पीडित परिवार के यहां रिशतेदार व स्वाजातीय लोग आस पास के गांवो से आकर बडी संख्या मे मे जुटने लगे थे

लॉक डाउन में भी चौकस्वाजातीय आक्रोषित  लोग महिला की तलाश में महिला के घर इकट्ठे होने लगे थे मामला और हालात विगड सकते थे लोग चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता पर आक्रोषित हो रहे थे इन लोगो की बढती संख्या देख कर पुलिस भी एक्टिव हो गयी थी थाना मोहम्मदी से बडी संख्या मे पुलिस वल भी वहा पहुंच गया था लोगो ने पुलिस चौकी के पास जमावाडा लगाना प्रारम्भ कर दिया था

पुलिस किसी को भी मोवाइल से वीडियो नही वनाने दे रही थी 


फिर दोपहर बाद पुलिस ने काफी छानवीन कर लापता विल्कीस वानो की लाश निर्जन स्थान से वरामद करली है

अपुष्ट सूत्रो की माने तो आरोपी छोटे खां को पुलिस ने पकड लिया था और उसी की निशानदेही पर लापता विलकीश वानो की लाश वरामद कर मामले का पटाछेप कर दिया है

सूत्रो की माने तो विलकीश वानो के शव पर किसी तरह की चोट के कोई निशान नही मिले होने से विलकीश वानो की मौत का रहस्य और गहरा गया है शव तीन दिन पुरानी ही प्रतीत हो रहा है फिलहाल शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने की तैयारी चल रही है

पुलिस वल गांव मे तैनात है

No comments