सर्वोदय व्यापार मंडल ने कानून मंत्री, के माध्यम से पहुंचाया जरूरतमंदों को राशन
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
🔺जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आया व्यापारी बर्ग, कानून मंत्री के माध्यम से पहुंचाया जरूरतमंदों को राशन !!
🔺कोरोना वायरस संकट के दौरान सबसे ज्यादा मार दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों पर पड़ी है ! ऐसे में इन लोगों की समस्या को दूर करने के लिए जहां सरकार प्रयासरत है ! वहीं व्यापारियों ने भी आगे बढ़कर इनकी मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी है ! राजधानी लखनऊ में सर्वोदय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को गरीब व जरूरतमंद के लिए राशन उपलब्ध कराया ! संगठन के पदाधिकारियों ने कानून मंत्री के घर पहुंच कर राशन उपलब्ध कराया और सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की !
🔺राशन उपलब्ध कराते हुए सर्वोदय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कहा कि इस महामारी के दौरान सरकार ने आगे बढ़कर लोगों की मदद की है ! जिसकी हम व्यापारी सराहना करते हैं ! प्रधानमंत्री द्वारा 2000000 रुपए का राहत पैकेज उपलब्ध कराया गया है ! जिससे छोटे व मझोले व्यापारियों को फायदा होगा जिसके लिए हम सरकार को धन्यवाद करते हैं ! इस दौरान अध्यक्ष अतुल शुक्ला ने बृजेश पाठक के माध्यम से सरकार के मुखिया से अनुरोध किया ! कि वह व्यापारी बर्ग की समस्याओं पर मुख्य रुप से ध्यान दें !
🔺कानून मंत्री जी से चर्चा के दौरान सभी व्यापारी वर्ग की समस्याओं के मुख्य बिंदु :-
🔺छोटी व मध्यवर्गीय दुकानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जाए !
🔺मध्यम और निम्न स्तर के व्यापारियों के बच्चों के स्कूल की फीस माफ की जाए !
🔺मध्यम स्तर के व्यापारियों की बिजली बिल माफ किए जाए !
🔺लघु उद्योग को व्याज में काहत दी जाए एवं बिना ब्याज के लोन दिया जाए कम से कम 6 महीना ब्याज और मूलधन से राहत दी जाए !
🔺लखनऊ के चिकन उद्योग को प्रोत्साहित करते हुए मजबूती दी जाए !
🔺इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष शोएब खान प्रदेश महामंत्री विपिन वर्मा प्रदेश सचिव पद्मेश शर्मा रोहित गुप्ता दबंग एवं सुजीत राय उपस्थित रहे !
No comments