Breaking News

वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी जी को, खालिस्तानी समर्थक ने दी धमकी


              HTNLivenews✍.Com

                       ( नई दिल्ली )

                 ( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )

नई दिल्ली :-

जी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी जी को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला रुक नहीं रहा है ! इस बार फिर जी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को अब UAE से खालिस्तान समर्थक आतंकवादी और फिर एक कश्मीरी आतंकवादी से फोन पर धमकी मिली हैं ! इसके साथ ही आतंकवादियों ने सुधीर चौधरी को ऑडियो टेप भेजकर कश्मीर को भारत से अलग करने की भी बातें कहीं हैं !

           

पाकिस्तान से आई इन फ़ोन कॉल्स में से एक ने कहा कि वो केरल में हुई FIR के बारे में भी जानता है ! और जल्‍दी ही सुधीर चौधरी के खिलाफ ऐसी कई अन्‍य एफआईआर दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएँगी !

जानकारी के अनुसार मार्च 11, 2020 को ज़ी न्यूज़ चैनल पर DNA प्रोग्राम में जम्‍मू-कश्‍मीर पर ‘जमीन जेहाद‘ नाम से ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने और जिहाद के विभिन्‍न स्‍वरूपों का जिक्र करने के कारण उन पर केरल में सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती FIR दर्ज कराई गई है !

No comments