Breaking News

Gola Gokarnanath : कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने हाइवे वायपास पर प्रवासी मजदूरों को चाय नाश्ता गुड और चना के पैकेट बांटे

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

 
 ‌‌          
नगर गोला गोकरननाथ में  मोहम्मदी रोड हाईवे बाईपास पर कंग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल के निर्देशन मे चल रहा प्रवासी मजदूर राहत काउंटर आज चौथे दिन भी जारी रहा


बताते चले कि राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के आवाहन पर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक अजय कुमार लल्लू भैया के दिशा निर्देशन में जनपद के प्रभारीसचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुमुद गंगवार की देखरेख में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल के नेतृत्व में चौथे दिन पर "प्रवासी मजदूर राहत सामग्री स्टाल "से लगभग 220 प्रवासी मजदूरों को जो पैदल व साइकिलों एवं रोडवेज की बसों से गुजर रहे थे उन्हें रोक करके कांग्रेस सिपाहियों ने उनसे कुशल क्षेम पूछते हुए सबको लाई, चना ,गुड़ का पैकेटऔर केले वितरण कर उनकी भूख मिटाने का प्रयास किया गया और सभी को लाकडाउन की पूर्णतया जानकारी दी साथ में यह भी बताया गया कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी का यह संकल्प है कोई भी प्रवासी मजदूर रास्ते से भूखा ना गुजरे पूरे देश में हर हाईवे पर प्रवासी मजदूर राहत सामग्री स्टाल चलाए जा रहे हैं जहां पर चाय बिस्किट भोजन फल चना गुड़ हर चीज की व्यवस्था उपलब्ध रहती है ।

No comments