निघासन : कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद रकेहटी मे हडकंप बैरीकेटिंग लगाई गयी
HTN Live
बसंत कुमार मांझी तहसील संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी
निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव रकेहटी में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंम्प मच गया।कोरोना का मरीज महाराष्ट से आया था जिसको निघासन जीजीआईसी कॉलेज में कोरंटाइन किया गया था।जिसके जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिससे गांव में हड़कंम्प मच गया।वही मौके पर निघासन उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता सीओ प्रदीप वर्मा भारी पुलिस बल के साथ रकेहटी गांव पहुँचे और पूरे मोहल्ले में बल्ली लगवा दी।और पास पड़ोस के लोगो से कहा सभी लोग अपने अपने घरो में रहे और किसी प्रकार की समस्या आये तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे तत्काल समस्या का समाधान किया जायेगा।और एडिशनल सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक मौके पर पहुँचे तुरंत स्वास्थ विभाग की पांच टीमें और बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी वर्कर की 5 टीमें जांच के लिए लगाई गई
बसंत कुमार मांझी तहसील संवाददाता निघासन लखीमपुर खीरी
निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव रकेहटी में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंम्प मच गया।कोरोना का मरीज महाराष्ट से आया था जिसको निघासन जीजीआईसी कॉलेज में कोरंटाइन किया गया था।जिसके जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिससे गांव में हड़कंम्प मच गया।वही मौके पर निघासन उपजिलाधिकारी ओपी गुप्ता सीओ प्रदीप वर्मा भारी पुलिस बल के साथ रकेहटी गांव पहुँचे और पूरे मोहल्ले में बल्ली लगवा दी।और पास पड़ोस के लोगो से कहा सभी लोग अपने अपने घरो में रहे और किसी प्रकार की समस्या आये तो तुरंत प्रशासन को सूचना दे तत्काल समस्या का समाधान किया जायेगा।और एडिशनल सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक मौके पर पहुँचे तुरंत स्वास्थ विभाग की पांच टीमें और बाल विकास परियोजना की आंगनवाड़ी वर्कर की 5 टीमें जांच के लिए लगाई गई
No comments