ABVP ने सिधौली सीतापुर के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया
HTN Live
सुधांशु यादव रिपोर्टर सिधौली सीतापुर
सिधौली(सीतापुर)कोरोना काल के लॉकडाउन में जान जोखिम में डाल आमजनमानस तक सूचनाओ को पहुँचाने एवं समाज से जुड़ी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने में जुटे मीडिकर्मियो को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिधौली इकाई की तरफ से सम्मानित किया गया
अभविप के तहसील सिधौली संयोजक नीतीश बाजपेई स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र डायरी,पेन व फल प्रदान कर सम्मानित किया उन्होंने पत्रकार अविनाश चंद्र मिश्र,ज्ञानेंद्र द्विवेदी, मुन्नन शुक्ला,संजय पाण्डेय, उमेश बाजपेई,मदन पाल,श्रीपति मिश्रा,अंशु तिवारी, विल्सन खान,गुरप्रीत सिंह संतोष दीक्षित,जाग्रत मिश्र,सूर्यांश शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक नीतीश बाजपई नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ला,नगरमंत्री राज रस्तोगी व तहसील प्रमुख लवकुश पाण्डेय सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सुधांशु यादव रिपोर्टर सिधौली सीतापुर
सिधौली(सीतापुर)कोरोना काल के लॉकडाउन में जान जोखिम में डाल आमजनमानस तक सूचनाओ को पहुँचाने एवं समाज से जुड़ी समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराने में जुटे मीडिकर्मियो को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिधौली इकाई की तरफ से सम्मानित किया गया
अभविप के तहसील सिधौली संयोजक नीतीश बाजपेई स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्र डायरी,पेन व फल प्रदान कर सम्मानित किया उन्होंने पत्रकार अविनाश चंद्र मिश्र,ज्ञानेंद्र द्विवेदी, मुन्नन शुक्ला,संजय पाण्डेय, उमेश बाजपेई,मदन पाल,श्रीपति मिश्रा,अंशु तिवारी, विल्सन खान,गुरप्रीत सिंह संतोष दीक्षित,जाग्रत मिश्र,सूर्यांश शुक्ला आदि को सम्मानित किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक नीतीश बाजपई नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ला,नगरमंत्री राज रस्तोगी व तहसील प्रमुख लवकुश पाण्डेय सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments