अनियंत्रित तेज रफ्तार वाइक की टक्कर से अधेड साइकिल सवार की मौत व वाइक सबार लगभग 22 वर्षीय वाइक चालक भी कुछ चोटे है
HTN Live।

आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी अंतर्गत पुलिस चौकी कुकरा के ग्राम जटपुरा मे अपनी ससुराल से जा रहे थे अपने घर साइकिल से जारहे लगभग पचास वर्षीय अधेड कालिका पुत्र रामलाल निवासी ग्राम हजरत पुर को सामने से आरही तेज रफ्तार अनियंत्रित वाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सबार कालिका बुरी तरह घायल हो गया और कुछ देर बाद साइकिल सवार अधेड कालिका की मौत हो गयी
वही वाइक चालक सुखविन्द्र यादव पुत्र छत्रपाल यादव जो कि सामने से आरहा था वह भी इस टक्कर के बाद कुछ चोटे आयी है
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल का चिमटा टूट गया और अगला पहिया निकल कर आगे चला गया
सुखविंदर यादव को गोला मे भर्ती कराया गया है
वहीं मृतक कालिका प्रसाद के शव का पोष्टमार्टम हो कर शव कालिका प्रसाद के पैतृक स्थान ग्राम हजरत पुर लाया जा चुका है जहां आज कालिका का अंतिम संस्कार किया जायेगा
ग्रामीणो की माने तो अपनी वाइक सबार अपनी तेज रफ्तार के चलते बाइक को संभाल न सका के चलते तेज रफ्तार वाइक सुखविंदर यादव के कंट्रोल से बाहर हो गयी और दुर्घटना घट गयी
जब कि लाकडाउन के चलते लगभग सभी छोटे वडे मार्ग आजकल खाली ही रहते है फिर भी लापरवाही और तेज रफ्तार तथा ओबर लोड के चलते इस तरह की दुर्घटनायें घटती रहती हैं
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
बताते चलें कि इस छेत्र में लोग यातायात के नियमो की धज्जियां उडाते हुये अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलाते है कई बार नाबालिग अथवा वालिग लडके जिनके पास न ड्राइविंग लाईसेंस होता है न वाहन चलाना जानते हैं लेकिन फिर भी तेज रफ्तार बाइके , बडे बडे स्पाकर लगे ट्रेक्टर ट्रालियां (तेज आबाज मे गाने सुनते हुये ) दौडाते रहते हैं जो अक्सर न केवल दुर्घटना वल्कि निरपराध लोगो की मौत का कारण वनते रहते हैं
बीते माह कुकरा चौकी से महज दो किलोमीटर दूर ग्राम सलेमपुर मे ऐसे ही ऐक नावालिग ट्रेक्टर चालक सिख लडके ने एक महिला को कुचल दिया था जिसके बाद हृदयहीनता की हदें पार करते हुये ट्रेक्टर मालिक सिख ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल महिला के घर वालो को समझौते के नाम पर रोक लिया जब कि महिला का खून लगातार बहता रहा काफी देर बाद जब समझौते की बात वनी तब महिला को हास्पिटल भेजा गया जहां लखीमपुर से लखनऊ जाते समय महिला की मृत्यू हो गयी थी पर यहां के दलालो ने महिला का पोस्टमार्टम कराये विना शव बापस मंगवा कर चंद पैसो मे ही समझौता कराकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया था
अब देखना है कि इस दुर्घटना के मामले मे क्या करते है कुकरा छेत्र के पेशेवर दलाल जो कि समझौते के लिये सक्रिय हो चुके हैं वहीं वाइक चलारहे युवक के परिजनो ने वाइक को छुपा दिया है
जिससे लगता है कि वाइक भी या तो वगैर बीमा कागज की ही है वरना वाइक छुपाने का कोई औचित्य नहीं वनता
ग्रामीणो का कहना है कि घायल वाइक चालक विगत वर्ष भी ऐसे ही लापरवाही से वाइक चलाते हुये एक दुर्घटना पूर्व मे भी कर चुका है

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी अंतर्गत पुलिस चौकी कुकरा के ग्राम जटपुरा मे अपनी ससुराल से जा रहे थे अपने घर साइकिल से जारहे लगभग पचास वर्षीय अधेड कालिका पुत्र रामलाल निवासी ग्राम हजरत पुर को सामने से आरही तेज रफ्तार अनियंत्रित वाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सबार कालिका बुरी तरह घायल हो गया और कुछ देर बाद साइकिल सवार अधेड कालिका की मौत हो गयी
वही वाइक चालक सुखविन्द्र यादव पुत्र छत्रपाल यादव जो कि सामने से आरहा था वह भी इस टक्कर के बाद कुछ चोटे आयी है
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल का चिमटा टूट गया और अगला पहिया निकल कर आगे चला गया
सुखविंदर यादव को गोला मे भर्ती कराया गया है
वहीं मृतक कालिका प्रसाद के शव का पोष्टमार्टम हो कर शव कालिका प्रसाद के पैतृक स्थान ग्राम हजरत पुर लाया जा चुका है जहां आज कालिका का अंतिम संस्कार किया जायेगा
ग्रामीणो की माने तो अपनी वाइक सबार अपनी तेज रफ्तार के चलते बाइक को संभाल न सका के चलते तेज रफ्तार वाइक सुखविंदर यादव के कंट्रोल से बाहर हो गयी और दुर्घटना घट गयी
जब कि लाकडाउन के चलते लगभग सभी छोटे वडे मार्ग आजकल खाली ही रहते है फिर भी लापरवाही और तेज रफ्तार तथा ओबर लोड के चलते इस तरह की दुर्घटनायें घटती रहती हैं
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
बताते चलें कि इस छेत्र में लोग यातायात के नियमो की धज्जियां उडाते हुये अक्सर तेज रफ्तार वाहन चलाते है कई बार नाबालिग अथवा वालिग लडके जिनके पास न ड्राइविंग लाईसेंस होता है न वाहन चलाना जानते हैं लेकिन फिर भी तेज रफ्तार बाइके , बडे बडे स्पाकर लगे ट्रेक्टर ट्रालियां (तेज आबाज मे गाने सुनते हुये ) दौडाते रहते हैं जो अक्सर न केवल दुर्घटना वल्कि निरपराध लोगो की मौत का कारण वनते रहते हैं
बीते माह कुकरा चौकी से महज दो किलोमीटर दूर ग्राम सलेमपुर मे ऐसे ही ऐक नावालिग ट्रेक्टर चालक सिख लडके ने एक महिला को कुचल दिया था जिसके बाद हृदयहीनता की हदें पार करते हुये ट्रेक्टर मालिक सिख ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल महिला के घर वालो को समझौते के नाम पर रोक लिया जब कि महिला का खून लगातार बहता रहा काफी देर बाद जब समझौते की बात वनी तब महिला को हास्पिटल भेजा गया जहां लखीमपुर से लखनऊ जाते समय महिला की मृत्यू हो गयी थी पर यहां के दलालो ने महिला का पोस्टमार्टम कराये विना शव बापस मंगवा कर चंद पैसो मे ही समझौता कराकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया था
अब देखना है कि इस दुर्घटना के मामले मे क्या करते है कुकरा छेत्र के पेशेवर दलाल जो कि समझौते के लिये सक्रिय हो चुके हैं वहीं वाइक चलारहे युवक के परिजनो ने वाइक को छुपा दिया है
जिससे लगता है कि वाइक भी या तो वगैर बीमा कागज की ही है वरना वाइक छुपाने का कोई औचित्य नहीं वनता
ग्रामीणो का कहना है कि घायल वाइक चालक विगत वर्ष भी ऐसे ही लापरवाही से वाइक चलाते हुये एक दुर्घटना पूर्व मे भी कर चुका है
Post Comment
No comments