भीरा थाना क्षेत्र सुजान टांडा में दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक दो घर में लगी आग एक महिला व एक मवेशी आग से झुलसा
HTN Live
आज दोपहर बाद थाना भीरा अंतर्गत ग्राम सुजान टांडा में अचानक लगी आग से एक महिला व एक मवेशी झुलसने के साथ वेद पाल पुत्र भोला से घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक आग की चपेट में आया एक मवेशी
मौके पर पहुची भीरा पुलिस और पलिया से पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझाने में निभाई अहम भूमिका
वेदपाल की पत्नी आग की चपेट आने से वो भी झुलस गयी जिसे हास्पिटल भेजा गया पास में ही रामनिवास पुत्र भारत के छप्पर में भी लगी आग जिससे हुआ उसे भी काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
आज दोपहर बाद थाना भीरा अंतर्गत ग्राम सुजान टांडा में अचानक लगी आग से एक महिला व एक मवेशी झुलसने के साथ वेद पाल पुत्र भोला से घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक आग की चपेट में आया एक मवेशी
गांव वालों ने जैसे-तैसे आग पर पाया काबू
मौके पर पहुची भीरा पुलिस और पलिया से पहुंची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझाने में निभाई अहम भूमिका
वेदपाल की पत्नी आग की चपेट आने से वो भी झुलस गयी जिसे हास्पिटल भेजा गया पास में ही रामनिवास पुत्र भारत के छप्पर में भी लगी आग जिससे हुआ उसे भी काफी नुकसान हुआ बताया जा रहा है
No comments