Breaking News

मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर जानलेवा हमला, यूपी के सीएम ने कहा-सभी पे NSA के तहत होगी कार्रवाई

HTN Live

 उत्तर प्रदेश ( मुरादाबाद )

(ब्यूरो चीफ) यूपी अपराध :- सचिन कुमार श्रीवास्तव

पीतलनगरी मुरादाबाद में कोरोना के संक्रमण में आने से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर क्षेत्र में लोगों का परीक्षण शुरू किया है। इसी बीच बुधवार को मुरादाबाद के नवाबपुरा मोहल्ले में कुछ लोगों ने मेडिकल टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। वहां से मेडिकल टीम के कुछ लोग किसी तरह से जान बचाकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे |
                      

                                
 बल्कि ना केवल टीम पर पथराव किया गया, और तो और एंबुलेंस में तोड़-फोड़ भी की गई | इसके चलते टीम को उल्टे पांव भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इनके साथ में गए चार पुलिस वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम को छोड़कर भाग निकले। उपद्रवियों ने एक डॉक्टर को बंधक बना लिया है। अब इस सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स भेजी जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों के ईंट पत्थर के टुकड़े लगे हैं। डॉक्टर एचसी मिश्रा और एक टेक्नीशियन के गंभीर चोट आई हैं।
                      

यूपी के सीएम ने दिये सख्त निर्देश :-सभी उपद्रवियों एनएसए के तहत होगी कड़ी कार्रवाई


उपद्रव में शामिल 17 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम, क्रिमिनल अमेंडमेंट लॉ में एफआईआर-
कोरोना वैरियर्स पर हमला करने वालों पर डेढ़ दर्जन गंभीर धाराओं में केस-
IPC 147, 148, 149, 188, 269, 270, 332, 353, 307, 504, 427, 506, 34, 323, 324 के तहत एफआईआर-
क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7, लोक संपत्ति क्षति अधिनियम की धारा 3, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51, महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत भी केस दर्ज किया गया |

No comments