Breaking News

लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल के 11 विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त

HTN Live

 उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )

ब्यूरो चीफ यूपी (अपराध ) :- सचिन कुमार श्रीवास्तव

लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी के 11 विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त |

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर निरस्त हुआ 11 विक्रेताओं का लाइसेंस ।
                 


सीतापुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल विक्रेताओं के अनाज विक्रय के दौरान भीड़ मिलने पर कार्यवाही की।
एवं एडीएम टीजी ने पुलिस उपायुक्त उत्तरी को
लिखा पत्र |
नवीन मंडी में विक्रय स्थल के गेटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है|
एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा जी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा है | कि हम लगातार भीड़भाड़ वाली जगह पर नजर बनाए हुए हैं |एवं नवीन मंडी स्थल में सभी क्रेता एवं विक्रेताओं से अपील कर रहे कि वह अनाज एवं सब्जियों का क्रय-विक्रय उचित दूरी बनाकर करें |

No comments