HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- आज दिनांक 18 : 4 : 2020 की शाम को लखनऊ कमिश्नरेट की मोहनलालगंज कोतवाली में थाने पर लंबित विवेचना व अन्य लंबित प्रकरणों मैं की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई |बहुत अधिक समय से लंबित विवेचना ओं के 15 दिवस में निस्तारण के निर्देश दिए गए |
लॉक डाउन को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक व अन्य उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया| बैंकों के बाहर व राशन साहब की दुकानों के बाहर राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जाए|अनाधिकृत रूप से बिना किसी कारण के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया | इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जी. डी. शुक्ला व समस्त विवेचक उपस्थित थे |
सुरेश चंद्र रावत
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात / दक्षिणी लखनऊ
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- आज दिनांक 18 : 4 : 2020 की शाम को लखनऊ कमिश्नरेट की मोहनलालगंज कोतवाली में थाने पर लंबित विवेचना व अन्य लंबित प्रकरणों मैं की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई |बहुत अधिक समय से लंबित विवेचना ओं के 15 दिवस में निस्तारण के निर्देश दिए गए |
लॉक डाउन को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक व अन्य उप निरीक्षकों को निर्देशित किया गया| बैंकों के बाहर व राशन साहब की दुकानों के बाहर राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन कराया जाए|अनाधिकृत रूप से बिना किसी कारण के घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया | इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज जी. डी. शुक्ला व समस्त विवेचक उपस्थित थे |
सुरेश चंद्र रावत
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात / दक्षिणी लखनऊ
No comments