Breaking News

कपि श्वान सेवा के अन्तर्गत नगर आयुक्त ने भूखे बन्दरों एवं गायों खिलाया खाद्य पदार्थ

HTN Live

उत्तर प्रदेश :- ( शाहजहांपुर )

 ( रिपोर्टर ) :-  अमन मिश्रा


कपि श्वान सेवा के अन्तर्गत नगर आयुक्त ने भूखे बन्दरों एवं गायों खिलाया खाद्य पदार्थन

नगर आयुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों का कराया गया थर्मल स्क्रीनिंग

चिकित्सीय परामर्श के लिये मोबाईल फोन नं.7355335903 पर दे जानकारी
               

शाहजहाँपुर :- कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिये नगर निगम द्वारा शहर प्रतिदिन साफ सफाई, सेनेटाईजेंशन तथा फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। आज शनिवार को नगर आयुक्त ने कपि एवं श्वान सेवा के अन्तर्गत शहर में धूम रहे भूखे गाय एवं बंदर को खाद्य पदार्थ खिलाये गये। आज दुर्गा होटल से लेकर इमली रोड पर बंदरो एवं गायो को खाद्य पदार्थ खिलाये गये। ‘‘कपि एवं श्वान सेवा के अन्तर्गत शहर में धूम रहे बंदर एवं गायों को प्रतिदिन खिलाने की व्यवस्था की गई है। कोविड कोरोना-19 वायरस के संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत वर्तमान समय में चल रहे लॉकडाउन की अवधि में बाजार, होटल आदि बन्द होने तथा लोगो की आवाजाही बन्द होने के कारण शहर में धूम रहे बंदरो एवं अन्य पशु पक्षियों के लिये खाने एवं पीने के लिये कठिनाई उत्पन्न हुई है।
                 

इसके दृष्टिगत नगर निगम द्वारा शहर के बस स्टैण्ड,पुलिस लाइन गेट के पास, शहीद द्वार, खिरनीबाग चौराहा, अन्टा चौराहा, छायॉ कुऑ, केरूगंज चौराहा, राजघाट चौकी, गर्रापुल, जिला अस्पताल गेट, बरेली मोड़, घन्टाघर, उस्मानबाग चौकी, लाल इमली चौराहा, ट्रान्सफोर्ट बिसरात रोड, बहादुरगंज सब्जी मण्डी, बहादुरगंज प्लेटफार्म, मिशन फील्ड, मालखाना रोड़, शेरो वाला मन्दिर, रौजा मण्डी गेट-2, आई.टी.गेट, मेजवान होटल के सामने, कच्चा कटरा रोड, कन्नौजिया अस्पताल, फायर ब्रिगेट एवं पुत्तू लाल चौराहा पर पानी पीने की व्यवस्था की गई है।

No comments