राजधानी लखनऊ में आने वाले त्यौहार रमजान के चलते पुराने लखनऊ , में पुलिस ने चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
रिपोर्टर :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- राजधानी मे आने वाले त्योहार रमजान के मद्देनजर आज सुबह ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पुराने लखनऊ के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया था|
उसके बाद थाना सहादतगंज गंज में क्षेत्रीय लोगों और मस्जिदों के इमामओ के साथ एक मीटिंग की गई |
मीटिंग में मस्जिद के इमाम ने बताया के आप लोग अपने-अपने घरों में तराबी को पढ़ें |
और भीड़ ना इखट्टा हो, उन्होंने कहा कि आप अपने अपने घरों में अफ्तार करें|
और घर मे बैठ कर रमज़ान में नामज़ पढ़े जिससे इस बीमारी से लड़ा जा सके|
मीटिंग में डीसीपी सर्वक्षेष्ठ त्रिपाठी ने भी जनता को कॅरोना महामारी से जागरूक कराया|
मीटिंग में एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने लोगों को कॅरोना जैसी महामारी से जागरूक कराया और जनता की सुरक्षा के बारे में बताया |
मीटिंग में एसीपी अनिल यादव के साथ एसएचओ महेशपाल की पूरी पुलिस टीम नौजूद|
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
रिपोर्टर :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- राजधानी मे आने वाले त्योहार रमजान के मद्देनजर आज सुबह ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने पुराने लखनऊ के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया था|
उसके बाद थाना सहादतगंज गंज में क्षेत्रीय लोगों और मस्जिदों के इमामओ के साथ एक मीटिंग की गई |
मीटिंग में मस्जिद के इमाम ने बताया के आप लोग अपने-अपने घरों में तराबी को पढ़ें |
और भीड़ ना इखट्टा हो, उन्होंने कहा कि आप अपने अपने घरों में अफ्तार करें|
और घर मे बैठ कर रमज़ान में नामज़ पढ़े जिससे इस बीमारी से लड़ा जा सके|
मीटिंग में डीसीपी सर्वक्षेष्ठ त्रिपाठी ने भी जनता को कॅरोना महामारी से जागरूक कराया|
मीटिंग में एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने लोगों को कॅरोना जैसी महामारी से जागरूक कराया और जनता की सुरक्षा के बारे में बताया |
मीटिंग में एसीपी अनिल यादव के साथ एसएचओ महेशपाल की पूरी पुलिस टीम नौजूद|
No comments