‘तबलीग के जमाती देश के गद्दार है, वे कोरोना महामारी को फैलाने की रच रहे साजिश :- बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे बड़ा स्रोत बन चुके तबलीगी जमात पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का कहना है | कि तबलीगी जमात पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए |
इकबाल अंसारी का आरोप है कि तबलीगी जमात के लोगों ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाया है| उन्होंने कहा कि सरकार ने तबलीगी जमात के लोगों को पहले ही चेतावनी दी थी | कि वह भीड़ न इकट्ठा करें, फिर भी जमात के लोगों ने एज्तेमा आयोजित किया | और इसके बाद पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलाया |
इकबाल अंसारी रविवार (अप्रैल 19, 2020) को लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा- “हम देश के प्रति वफादार हैं |जमाती घुमंतू होते हैं। जगह-जगह घूमते रहतेे है | जहाँ जगह मिली, वहीं सो जाते हैं |जहाँ खाना मिला, वहाँ खा लेते हैं |लेकिन, मौजूदा समय में यही जमाती कोरोना फैलने की वजह बन रहे हैंं| यह बीमारी खासतौर पर जमातियों में पाई जा रही है|
अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि तबलीगी के जमाती देश के गद्दार हैं| वे देश में कोरोना जैसी महामारी को फैलाने की साजिश रच रहे हैं| उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण किसी जाति धर्म को देख कर नही संक्रमित कर रहा है| ऐसे में जमात के लोगों को देश के बारे में सोचना चाहिए था| लेकिन जमात के लोगों ने जो किया वह देशद्रोह है|
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
लखनऊ :- कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे बड़ा स्रोत बन चुके तबलीगी जमात पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का कहना है | कि तबलीगी जमात पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए |
इकबाल अंसारी का आरोप है कि तबलीगी जमात के लोगों ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाया है| उन्होंने कहा कि सरकार ने तबलीगी जमात के लोगों को पहले ही चेतावनी दी थी | कि वह भीड़ न इकट्ठा करें, फिर भी जमात के लोगों ने एज्तेमा आयोजित किया | और इसके बाद पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलाया |
इकबाल अंसारी रविवार (अप्रैल 19, 2020) को लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा- “हम देश के प्रति वफादार हैं |जमाती घुमंतू होते हैं। जगह-जगह घूमते रहतेे है | जहाँ जगह मिली, वहीं सो जाते हैं |जहाँ खाना मिला, वहाँ खा लेते हैं |लेकिन, मौजूदा समय में यही जमाती कोरोना फैलने की वजह बन रहे हैंं| यह बीमारी खासतौर पर जमातियों में पाई जा रही है|
अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा है कि तबलीगी के जमाती देश के गद्दार हैं| वे देश में कोरोना जैसी महामारी को फैलाने की साजिश रच रहे हैं| उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण किसी जाति धर्म को देख कर नही संक्रमित कर रहा है| ऐसे में जमात के लोगों को देश के बारे में सोचना चाहिए था| लेकिन जमात के लोगों ने जो किया वह देशद्रोह है|
No comments