HTN Live
उत्तर प्रदेश :- (लखनऊ)
रिपोर्टर :- अमन मिश्रा
काकोरी पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिये
कटरा बाजार मोहल्ले के लोगों ने पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर की
फूलों की बरसात
उत्तर प्रदेश :- (लखनऊ)
रिपोर्टर :- अमन मिश्रा
काकोरी पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिये
कटरा बाजार मोहल्ले के लोगों ने पुलिसकर्मियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर की
फूलों की बरसात
लखनऊ ( काकोरी ) :- थाना काकोरी के कटरा बाजार मोहल्ले के लोगो ने पुलिसकर्मियों की मेहनत एवं गुड वर्क से खुश होकर मोहल्ले के सभी लोगों
ने अपनी-अपनी छतों पर एकत्रित होकर पुलिस कर्मियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर की पुष्प वर्षा।
कटरा बाजार के लोगों ने लॉक डॉउन के दौरान सभी लोगो ने विशेष तौर पर सोसल डिस्टेंसिंग का भी रखा ध्यान।
ACP काकोरी एस एम कासिम आब्दी जी ने मोहल्ले के सभी लोगों कहा की इसी तरह करें नियमों का पालन | किसी भी समस्या के लिए आप हमें 24 घंटे फोन कर सकते हैं फोन पर ही होगा | आपकी सभी समस्याओं का होगा समाधान |--ACP
काकोरी कोतवली प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी जी ने पुष्प वर्षा कर रहे | सभी क्षेत्र वासियों से अपील की और कहा | जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो|तब तक आप सब अपने घरों से ना निकले |
No comments