Breaking News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सख्त सबको पहनना होगा मास्क

HTN Live
UP : लॉकडाउन खत्म होते ही सबको पहनना होगा मास्क, योगी सरकार सबको देगी दो-दो मास्क
लखनऊ
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। 

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज़िलाधिकारियों से कहा*

सीएम हेल्प लाइन के फ़ोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है। भोजन पहुँचने में विलंब हुआ तो ज़िलाधिकारियों की तय करूँगा सीधे जवाबदेही सुबह 10 से 2 पहुँचे दोपहर का खाना शाम 6 बजे से 8 तक पहुँचे रात का खाना सीएम ने कहा कि हेल्पलाइन के नंबरों को रोज कर रहा हूं समीक्षा, जिस ज़िले से ज़्यादा लोगों के फ़ोन मदद के लिए आ रहे हैं, उन ज़िलाधिकारियों के बारे में लाक डाउन के बाद लूँगा फ़ैसला
23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता ज़िलाधिकारी की ज़िम्मेदारी कोई भूखा ना रहे, बिना भेदभाव के सब तक पहुँचे भोजन, राशन।

     सीएम योगी ने कहा कि यदि लॉकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों को मास्क पहनना होगा। यह आदेश सीएम योगी ने आज लखनऊ में आला अफसरों के साथ समीझा बैठक के बाद दिया।
     बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी। इसके लिए सरकार गरीबों को फ्री में खादी के मास्क उपलब्ध कराएगी। हमारी सरकार उत्तर प्रदेश की जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क तैयार कराएगी। ये स्पेशल मास्क गरीबों को फ्री में बांटा जाएगा जबकि अन्य नागरिकों को ये मास्क सस्ते दाम में दिए जाएंगे।
     इससे पहले सीएम योगी ने शुक्रवार को समीझा बैठक के बाद कहा कि लॉकडाउन खुलने का मतलब पूरी छूट नहीं होगा। उत्तर प्रदेश सरकार 14 अप्रैल के बाद लोकडाउन हटने की सूरत में कई बन्दिशें बरकरार रखेगी। इसका मकसद अफरातफरी को रोकना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का है।

No comments